Tuesday, 8 December 2020

सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है?

सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है? … जितने लोग पढ़े और उस पर डिबेट करें उतना ही अच्छा होगा… GOLDEN RULES TO ENRICH the RELATIONSHIP • Let the dialogue be always on be it happy time or be it the time of conflicts • संवाद हमेशा खुला रहना चाहिए चाहे वो अच्छा समय हो या खराब • Share and talk about each other’s strengths and weaknesses when you two are together. • जब भी आप दोनों साथ हो तब एक दूसरे की शक्तियों और कमजोरियों के बारे में एक दूसरे से बातचीत करे और एक दूसरे को समझे ,. • Talk positive about your spouse in front of others. • हमेशा अपने साथी के बारे में दूसरों के सामने अच्छा बोले • Trust your partner and have confidence in you and your own love. • अपने साथी पर विश्वास करे पर उस से पहले अपने पर और अपने प्यार पर विश्वास करे • Celebrate each moment of togetherness and not just the occasions. • जब भी दोनों साथ हो उन पलों को किसी विशेष उत्सव की तरह मनाये . • Don’t restrict the honeymoon to just a few days or a month. Let it continue for the lifetime. • अपने हनीमून को सिर्फ कुछ दिन या कुछ महीने के लिए सिमित न रखते हुए उसे जीवन भर का प्रयोजन बना दे . • Enjoy and celebrate each and every smallest achievement of either of you don`t wait for big event for celebration. • किसी उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किसी बड़ी घटना का इन्तेजार ना किया जाए , हर छोटी घटना को छोटे स्तर पर ही मना कर खुशी जुटाई जाए . • Spend time together to understand each other .let the discussion be on a friendly level • एक दूसरे के साथ दोस्तों की तरह बर्ताब और संवाद करते हुए आपस में समय व्यतीत करे • Try and experiment the new ways to do away with the routine. • अपने प्यार में नयापन बनाये रखने के लिए परंपरागत तरीकों की जगह नए- 2 तरीके अपनाए जिस से नयापन बना रहे . • Do take tips from others but improvise them to suit your circumstances. • दूसरों से सलाह लेने में कोई बुराई नहीं पर उसे अपनी परिस्त्थियो के हिसाब से बदलाव करके ही उन्हे अपनाए • Be friends in the true sense and let the relationship be informal. • आपका आपसी रिश्ता सिर्फ एक अनौपचारिक बात ही रहे आपकी आपसी दोस्ती उस रिश्ते पर हमेशा हावी रहे. • Let your attributes supplement each other. Partners should try to fill in the gaps in each other’s personality. • आपकी विशेषताए एक दूसरे की पूरक बने और हमेशा ऐसा काम करे जिस से अपने साथी की कमियों को दूसरों के सामने छुपा दे. 

 courtesy : quora